समस्या
समस्या कोई भी आए ,डरो मत ,
हौसलों को प्रयासों में ,बदल दो ,
समस्या को उन पर ,ना होने देना हावी ||
समस्या कोई भी हो , हो जाएगी उड़न छू ,
प्रयास भी खुश हो , जाएगा तुम्हारा ,
हौसले तो दोस्तों ,खिलखिलाएँगे ||
जिनके पास हौसला ,नहीं है ,
वही पस्त हो जाते हैं ,दोस्तों ,
इसलिए हौसलों को , बुलंद रखो दोस्तों ||
जिन्हें प्रयास करने में ,आलस है ,
उनकी समस्याएँ तो बढ़ती ही ,जाती हैं ,
तो समस्याएँ एक सागर का , रूप ले लेती हैं ,
और उन आलसियों को अपने में , डुबा लेती हैं ||
No comments:
Post a Comment