Thursday, October 15, 2020

ASTRONAUT (JIVAN )

         एस्ट्रोनॉट 


धरती के आकाश में दिखते ,

जगमग करते करोड़ों तारे ,

ये तारे सब सूरज जैसे ,

इन सब तारों का भी तो ,

सूरज जैसा सोलर सिस्टम होगा ,

हर सोलर सिस्टम में ही ,

एक ग्रह तो ऐसा होगा ,

जिस पर पृथ्वी जैसा जीवन होगा ,

मानव जैसा प्राणी भी होगा |


कितना विकास होगा उस ग्रह पर ?

क्या होगा पृथ्वी जैसा या पृथ्वी से कम ? 

या होगा पृथ्वी से बहुत अधिक ?

ना जाने कोई ,ना जानें हम ,

हमसे आगे जाने वाले प्राणी ,

जब हमें मिलेंगे तो क्या बोलेंगे ?

हिंदी ,इंग्लिश ,तमिल ,तेलुगु या चीनी ,

और ना जाने कौन सी भाषा ? 


भाषाएँ जब अलग -अलग हों ,

एक ही भाषा सब को आती ,

इशारों और मुस्कराहट की ,

प्यार की और दुलार की ,

किसी भी ग्रह पर रहता कोई ,

मुस्कान सभी की खिलती होगी | 


सोचो कितने हैं ग्रह ऐसे ,

जिनपे जीवन खिलता होगा ,

वो प्राणी आएं पृथ्वी पर ,

तो वो एस्ट्रोनॉट कहलाएँगे ,

हम भी एस्ट्रोनॉट बनेंगे ,

जब उस ग्रह पर जाएँगे ,

वहाँ के रहने वाले हमको एस्ट्रोनॉट बुलाएँगे |





 

No comments:

Post a Comment