Tuesday, October 13, 2020

PED HAMARE ( GEET )

  पेड़ हमारे 


पेड़ों के हैं भिन्न प्रकार ,

लाभ हमें देते हजार ,

नीम ,पीपलऔर बरगद ,

अलग -अलग हैं इनके लाभ |


नीम के हर एक अंग में ,

प्रकृति ने दिया दवा  का रूप,

नहीं पेड़ कोई इसके जैसा ,

जिसका हो ऐसा स्वरूप |


बरगद ,पीपल छाया हैं देते ,

वर्षों तक हैं जीवित रहते ,

लंबा इनका जीवन काल ,

मजबूती की हैं ये मिसाल |


अनगिनत हैं पेड़ हमारे ,

जो हैं गुणों के भंडारे ,

क्या -क्या उनके हम गुण गाएँ ,

बस हम उनको शीश नवाएँ |


नहीं जानते धरा पे हमारी ,

किस पेड़ की थी पहली बारी ?

हम तो जानें बनें दोस्त सब ही,

आए पेड़ धरा पर संग ही |

 

No comments:

Post a Comment