अगले बरस फिर
गणपति बप्पा आए , बहुत सी खुशियाँ लाए ,
सभी के होठों पर , मुस्कानें वो लाए ,
सभी पर तो उन्होंने , आशीर्वाद बरसाए ,
सभी ने बप्पा के लिए , सुंदर पंडाल सजाए ||
भक्तों ने बप्पा पर , भक्ति - भाव बरसाए ,
भक्तों ने बप्पा को , मोदक के भोग लगाए ,
बप्पा का मनोरंजन करने , भिन्न प्रोग्राम कराए ,
सबको देख - देख कर , बप्पा भी मुस्काए ||
समय बीतता गया , बप्पा चल दिए अपने धाम ,
बप्पा के जाने से ,आँखों में आँसू आए ,
साथ ही गगन के बदरा ने भी , खूब ही जल बरसाए ,
मत शोक मनाओ दोस्तों ,बप्पा अगले बरस फिर आएँगे ,
बप्पा आएँगे , बप्पा आएँगे ||
No comments:
Post a Comment