रिश्ते
रिश्तों की संख्या बढ़ाने की , क्या जरूरत है दोस्तों ?
रिश्ते कुछ कम हों , मगर गहरे हों , ऐसा सोचियेगा ,
ऐसे ही चाय से कप पूरा ना भरा हो , तो कोई बात नहीं ,
मगर चाय कड़क और गर्म हो , तभी स्वाद मिलेगा ||
सबसे सुंदर रिश्ता तो , दोस्ती का है दोस्तों ,
उसे ही प्यार से , सजाए रखो दोस्तों ,
जिंदगी में दोस्त को ही , हम चुन सकते हैं ,
यही ईश्वर की , दी हुई नियामत है ||
सच्चे दिल से बनाए रिश्ते तुम ,
सच्चे दिल से सजाए रखिए ,
तभी रिश्तों की गाड़ी , सरलता से चलती जाएगी ||
No comments:
Post a Comment