जान है हिंदी
हिंदी दिवस की सभी को बधाई ----
हरियाली से लहलहाता भारत ,
खिलती हुई होठों की मुस्कान ,
सभी के दिल नाच उठे , सुन करके हिंदी की तान ||
हिंदी नहीं है केवल भाषा एक ,
ये है सबके दिलों का गान ,
रुको दोस्तों ,सोचो और समझो ,बढ़ा लो हिंदी का मान ||
भारत - माता के माथे की बिंदी ,हिंदी है भई हिंदी ,
जीवन भर की सारी खुशियाँ , लाएगी दिल में हिंदी ||
दिल में हिंदी ,जीवन में हिंदी , घर - आँगन में हिंदी ,
शहर - शहर में हिंदी , पूरे देश में हिंदी ,
सबकी जान है हिंदी , सबकी जान है हिंदी ||
No comments:
Post a Comment