बदलाव के लिए
रंग जिंदगी के बदल गए हैं , मुस्कानें खो गईं हैं ,
फीका सा रंग आ गया है , चटकीले रंग धुल गए हैं ,
खिलखिलाहटें दब गईं हैं , दोस्त दूर हो गए हैं ||
रीता हो गया है दिल का प्याला ,
कोई सोच बाकी नहीं है ,
धड़कनें धीमी - धीमी राह पर हैं ,
कोई भी चाह नहीं है ,
रिश्तों की आहटें गुम हो गईं हैं ,
कोई रिश्ता मीठा नहीं है ||
कोई उपाय तो होगा , इस सबको बदलने का ,
कोई राह तो होगी , आगे बढ़ने के लिए ,
तो चलो कोशिश करते हैं , बदलाव के लिए ||
No comments:
Post a Comment