अधूरा प्यार
प्यार हर किसी का पूरा नहीं होता ,
अधूरे प्यार की कहानियाँ , आज हम सुनाते हैं ,
राधा और कृष्ण का प्यार रहा अधूरा था ,
दोनों ही एक दूसरे को पा नहीं सके ,
जब विधाता का ये हाल है , तो हम क्या हैं दोस्तों ||
बहुत से मानव अपने प्यार को ,
अधूरा छोड़कर ही दुनिया से चले गए ,
हम क्या उनका नाम लें ?
राम और सीता के जीवन की ,कहानी सभी को पता है ,
दोनों ही अलग - अलग , प्यार की आग में झुलसते रहे ,
सीता ने अंत किया धरती में समा कर ,
देवों के इस हाल से , हम क्या सीख सकते हैं दोस्तों ??
हम भी प्यार के सागर में डूबे हैं दोस्तों ,
हमारा प्यार अधूरा तो नहीं है दोस्तों ,
पर क्या ये अपनी पूर्णता को प्राप्त करेगा ?
या नहीं करेगा ? कौन देगा जवाब दोस्तों ??
No comments:
Post a Comment