Tuesday, September 23, 2025

PADHAAI ( KSHANIKAA )

   

                                   पढ़ाई 

 

जिंदगी के विद्यालय में , बहुत कुछ पढ़ लिया है दोस्तों ,

कुछ तो विद्यालय में सीखा , कुछ पढ़ा रिश्तों में ,

जमा ( + ) ,घटा  ( - ) , गुणा  ( x ) और भाग  ( -:- )  , 

पढ़ाए गुरुओं ने , गुरुओं का था अलग तरीका , अलग ही उत्तर ,

मगर रिश्तों ने सिखाया ,जो था बिल्कुल अलग दोस्तों  || 

 

गुरुओं के अनुसार , जमा और गुणा करने में ,

हम सीढ़ी चढ़ जाते थे ,

सीढ़ी उतरना था , घटा और भाग करने में दोस्तों ,

मगर रिश्तों ने , हर जगह ही हमें सीढ़ी से उतार दिया ,

हमें समझ नहीं आया , कि हम कहाँ सही थे ? कहाँ गलत  ?? 

 

No comments:

Post a Comment