एकाग्रता
कौन समझ सकता है , सच और झूठ को अलग - अलग ?
अपनी आँखें बंद करके , अंदर तो झाँक लो यारों ,
दूसरे की भावनाओं और शब्दों , को अलग तो रख लो यारों ||
सफलता की पोशाक , आसानी से नहीं मिल सकती ,
उस पोशाक को पाने के लिए ,कड़ी मेहनत चाहिए ,
इसलिए मेहनत करने में , पूरी शक्ति लगा दो यारों ||
जिंदगी की राह में , रोशनी हो या अँधेरा ,
चलते - चलते राहों पर , बढ़ चलो और ,
इसी तरह तुम अपनी - अपनी , मंजिल को पा जाओ यारों ||
सही निशाना साधने के लिए , एकाग्रता जरूरी है ,
अर्जुन की तरह , निशाना तो लगाओ यारों ,
और हर सफलता , पा जाओ यारों ||
No comments:
Post a Comment