अंतर ( ह्रदय )
ज्ञान का अर्थ क्या है ? सभी तरह की जानकारी होना ,
सारी जानकारी ग्रहण करना ही , ज्ञानी नहीं बना देता ,
कुछ नजर - अंदाज करने पर भी , इंसान ज्ञानी बनता है ,
ज्ञान का यही अर्थ है दोस्तों ||
अपने अंतर को , अपनी सोच को , स्वच्छ और स्वस्थ रखो ,
तभी तो पूर्ण स्वास्थ्य पाओगे दोस्तों ,
सोच और अंतर सुंदर होगा , तभी तो सुंदर जीवन होगा ,
नदिया और सागर में कश्तियाँ ,
अंदर के पानी से ही डूबती हैं दोस्तों ,
यदि सोच और अंतर सुंदर नहीं ,
हमारा जीवन कभी सुंदर नहीं होगा दोस्तों ||
कोई भी रिश्ता बनाते हुए , धीरे - धीरे कदम बढ़ाओ ,
धीरे से पनपते रिश्ते ही , सुंदर बन जाते हैं दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment