प्यार के फूल
जिंदगी एक गुलदस्ता है ,
जिसमें कई तरह के फूल सजे हैं ,
कुछ फूल प्यार के हैं , जो जिंदगी को महकाते हैं ,
कुछ फूल विश्वास के हैं , जो जिंदगी को चहकाते हैं ,
आपने कौन से फूल , सजाए हैं दोस्तों ??
आपने तो बहुत से फूल ,
तमन्नाओं के सजा लिए दोस्तों ,
उनसे तो गुलदस्ता जिंदगी का , महक नहीं पाएगा ,
उनसे तो गुलदस्ता जिंदगी का ,अपनी राह भटक जाएगा ,
तो ले आओ उसे , सही राह पर दोस्तों ||
दिन में एक बार ,अपने दिल में झाँक कर जरूर देखो ,
तब तुम जान पाओगे , दिल में क्या सजा है दोस्तों ?
दिल कभी गलत नहीं कहता , दिल सही फैसला लेता है दोस्तों ,
तो मानो दिल की , प्यार और विश्वास में डूब जाओ दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment