मिठास अपनेपन की
जिंदगी छोटी है दोस्तों , मुस्कानों में गुजार लो ,
कीमत इसकी ना , किसी से उधार लो ,
रंगों से अपना जीवन , संवार लो ,
कभी - कभी तो सभी दोस्तों को , पुकार लो ||
जिंदगी में दोस्त , पास रहें या दूर ,
कोई फर्क नहीं , पड़ता है हुजूर ,
मिलते रहें या , लंबे समय तक ना मिलें ,
अहसास कायम रहना चाहिए जरूर , यही जिंदगी है ||
छोटी सी जिंदगी में , कड़वाहट ना आए कभी ,
अपनेपन की मिठास को , जिंदगी में घोले रखना ,
पूरी जिंदगी में इसी मिठास से ,
होठों पर मुस्कानें खिली रहेंगी ,
तभी तो जिंदगी भी , मुस्कुराएगी , खिलखिलाएगी जरूर ||
No comments:
Post a Comment