चमन
अपनों से अपनापन ना मिले , तो भी मुस्कुराते रहिए ,
जिंदगी की जंग तो , मुस्कुराकर ही जीती जाएगी दोस्तों ||
किसी की कड़वी बातों को , दिल में मत बसाइए ,
दिल में बसने वाली कड़वी बातों से ,
चेहरे की रौनक चली जाएगी दोस्तों ||
किसी के कड़वे बोलों का , कड़वा घूँट निगल जाइए ,
तभी तो दोस्तों आपकी जिंदगी ,
एक सुंदर सी मुस्कराहट बन पाएगी ||
जो तुमसे प्यार करते हैं , उनका साथ बनाए रखिए ,
वही तो तुम्हारे अपने हैं ,
उन्हीं से जिंदगी अपनापन पाएगी दोस्तों ||
किसी की मुस्कान का , खुद को कारण तो बनाइए ,
तभी तो तुम्हारी जिंदगी ,
महकता हुआ चमन बन जाएगी दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment