शुरुआत
दूजों के दर्द समझो ,या ना समझो , कोई बात नहीं ,
दूजों की मदद करो , या ना करो , कोई बात नहीं ,
दूजों से मीठा बोलो , या ना बोलो , कोई बात नहीं ,
दूजों से कड़वा ना बोलो ,
उनकी परेशानियाँ और दर्द बढ़ाओ मत ||
यही सीधा और सरल रास्ता है , जिंदगी बिताने का ,
तो यही रास्ता अपना लो दोस्तों , इसी पर चलते जाओ ,
दूजों की नहीं तो , अपनी मुस्कानें तो बढ़ाओ ,
तुम्हारी मुस्कान से ही , दुनिया मुस्कुराएगी ||
तो दोस्तों , मुस्कुरा दो दुनिया को ,
सबके जीवन को दोस्तों ,
सभी के जीवन में खिलखिलाहटें भर दो ,
तो जल्दी से शुरुआत करो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment