Thursday, September 18, 2025

JIVAN KAA SAAR ( SAMAJIK )

 

                        जीवन का सार 

 

शिक्षा मिलती हर कदम , कदम अपने बढ़ाओ तो ,

कदम के नीचे की मिट्टी , देती कदमों को सहारा ,

ना हो मिट्टी , तो फिसल जाओगे तुम  || 

 

छोटी - छोटी  घास भी , मिट्टी को सहारा देती ,

मिट्टी नहीं हो तो , घास नहीं उगेगी ,

घास नहीं होगी , तो मिट्टी बह जाएगी ,

यही तो जीवन का , सार है दोस्तों  || 

 

प्रकृति हमारे , जीवन का आधार है ,

हमारी साँसों के लिए , वायु चाहिए , 

साफ व  शुद्ध वायु , पेड़ों से मिलती है ,

हमें पेड़ लगा कर  , प्रकृति को बचाना चाहिए ,

पेड़ों से ही , जीवन - यापन के लिए ,

सभी कुछ मिलता है , तो हमें पेड़ लगाने चाहिए  || 

 

तो आओ दोस्तों , हम प्रकृति का दोस्त बन जाते हैं ,

पेड़ लगा कर प्रकृति को बचाते हैं ,

धरा के वातावरण को , स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं ,

तो फिर देर किस बात की  ?

मिलकर धरा से मिले हुए , खजाने के लिए धरा का ,

धन्यवाद करते हुए , अपने कार्य में जुट जाते हैं ,

और पेड़ लगाते हैं , पेड़ लगाते हैं  || 

 

No comments:

Post a Comment