अभिलाषा
रंग- रंग के फूल यहाँ,खुश्बुओं से भरपूर यहाँ,
तितलियों का राज यहाँ, तुम भी और हम भी यहाँ।
हमारी अभिलाषा,दुनिया भरी रहे फूलों से,
हमारी अभिलाषा,दुनिया भरी रहे खुश्बु से ।
मगर फूल की अभिलाषा होती,
"मुझे तोड़ लेना बनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि हित शीश चढ़ाने,
जिस पथ जाएँ वीर अनेक। "(पुष्प की अभिलाषा से)
No comments:
Post a Comment