राहें नई _ नई हैं,रस्ता भी है अनजाना, 
कोई साथ मेरे चल दे,शायद लगे पहचाना, 
दिल में हमारे क्या है?कोई ना ये जाना,
पर मुझको ये खुशी है, किसी का मेरे साथ आना। 
 
बढ़ते जाना
जीवन की राहों पर यूँ,जब साथ कोई चलता, 
दुःख-सुख में साथ देता, और दिल को राहत देता,
सारी दुनिया में वही तो, अपना हमें तो लगता, 
एक जिंदगी का साया, जिसने हमें अपना माना। 
जब हम किसी को चाहें,और कोई हम को चाहे,
साथी बने राहों में, हर दिन हमें निबाहे, 
ना सोचे कल क्या होगा?वो कल को देखा जाए, 
ऐसे ही वक्त बीते, कल को बुनेंगे हम, 
कल का ताना-बाना। 
तोड़े ना हम से नाता, संग हर दम वो चले, 
तभी तो आँखों में भी, सपने नए पलें, 
उन  सपनों के जरिए ही, कदम आगे चलें, 
यही सच है जीवन का, आगे ही बढ़ते जाना।
No comments:
Post a Comment