रेलगाड़ी में  
 रेल गाड़ी में चले हम, रेल गाड़ी में,
बहुत सा शोर है इस, रेल गाड़ी में ।
कुछ हैं बैठने के कोच, रेल गाड़ी में,
कुछ हैं सोने वाले कोच, रेल गाड़ी में। 
हमलोग तो चले हैं सोने वाले में,
क्योंकि रास्ता है लंबा,रेल गाड़ी में। 
स्टेशन कोई आने पर, आते हैं बेचने वाले,
चाय, ठंडा, मीठा, नमकीन, रेल गाड़ी में। 
खाते, पीते, सोते, बातें करते चले,रेल गाड़ी में,
बहुत मजा आया दोस्तों हमें,रेल गाड़ी में।
No comments:
Post a Comment