तीनों दोस्त  
 बदरा, पवन जरा जल्दी आओ, 
मिल बैठेंगे तीनों दोस्त,
अपने दिल का गम कम कर दो, 
बात करेंगे तीनों दोस्त, 
बातों में गम बँट जाता है, 
ध्यान बहुत ही छँट जाता है,
आज इस बात की सच्चाई को, 
जानेंगे हम तीनों दोस्त, 
एक दूसरे को दे तसल्ली, 
राहत देंगे तीनों दोस्त, 
तुम दोनों हो दोस्त मेरे, 
मैं भी रहूँगी तुम्हारी दोस्त।
No comments:
Post a Comment