हम साथ चले
दुनिया में आने के बाद, मैं और तुम साथ चले,
अपनी सरजमीं पर कदम बढ़ाते,हम साथ चले,
हँसते _ मुस्कुराते हुए, हम दोनों साथ चले,
ऊपर के आसमान को बाँहों में भर,हम साथ चले ।
प्यार की सीढ़ी पर चढ़ते _ चढ़ाते, हम साथ चले,
सीढ़ी थी बहुत ऊँची मगर, हम साथ चले ,
सीढ़ी ने बुलंदियों पर हमें पहुँचाया, हम साथ चले,
लगे आसमां को छूने हम, जब हम साथ चले ।
रंगीन इंद्रधनुष को सीढ़ी पे चढ़के छूलें,
रंगों में रंग ही डालें, हम अपनी जिंदगी को,
सपनों को और खुशी को,और साथ हम चले,
हाथों में हाथ डाले, एक _ दूजे को संभाले,
हम साथ ही चले,हम साथ ही चले ।
No comments:
Post a Comment