सफ़र  
 हमसफ़र, मेरे हमसफ़र, 
सुन्दर रहा हमारा सफर,
आगे भी चलेगा ,यूँ ही सफर। 
जिंदगी के रास्ते थे ऊबड़- खाबड़, 
हर रूप रंग में रंगे हुए, 
हर रंग में रंगे हुए हमसफ़र। 
चलेंगे साथ हम दोनों इन्हीं राहों में,
हँसते और गाते हुए, 
हाथ एक दूजे का पकड़कर ।
प्यार में डूबे हुए हम, 
प्यार भरी राहों में हम, 
चलते रहेंगे जीवन भर।
No comments:
Post a Comment