प्यार है तुमसे  
 मुझे प्यार है तुम से,इकरार है हमारा,
ये सारी दुनिया, और संसार है हमारा। 
तुम मेरी जिंदगी हो,जीवन है ये तुम्हारा,
कभी तुम जुदा ना होना,वादा करो अभी से, 
जीवन में हम ना बिछड़ें, हर पल,संग रहे हमारा।
तुम खुश रहो हमेशा,ये दुआ है सदा मेरी,
हर ऋतु हो वसंत तुम्हारी, मौसम सदा सुहाना,
संगीत गुनगुनाए, हर बोल बने तराना।
No comments:
Post a Comment