अड़चनें
अनगिनत संभावनाओं से भरा है ये जीवन ,
भर लो उनसे अपना आँचल दोस्तों ,
उगाओ फूलों के पौधे , जिससे महक उठे ,
अपना घर - आँगन दोस्तों ||
सीधा - सादा रास्ता चुनो दोस्तों ,
उलझनें देने वाले तो बहुत हैं ,
प्यार की सीढ़ी चढ़ जाओ दोस्तों ,
सीढ़ी से गिराने वाले तो बहुत हैं दोस्तों ||
जीवन के जिस पल को मुस्कुराकर ,
जी लेते हो तुम दोस्तों ,
सोचो कि जिंदगी की नाव ,पार लग रही है दोस्तों ||
क्षमा कर पाओ या नहीं ,
मगर भूलने की कोशिश तो करो ,
सारथी तुम बन पाओ या ना बनो ,
अड़चनें मत खड़ी करो राहों में दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment