सुरीला
ओ बाँसुरी वाले , आजा , ओ बाँसुरी वाले ,
बाँसुरी सुना के , जग को मोह ले , राधा को साथ ला के ,
जग में मुस्कान जगा दे , प्यार को जग में बाँट दे ||
जग वाले सीख जाएँ , तुझसे प्यार करना ,
तभी तो जग प्यार का , खजाना बन जाएगा ,
सभी की जिंदगी को , खूबसूरत बना पाएगा ||
प्यार के रंग से सजेगा , जब ये सारा जहां ,
तभी तो तुम भी अपनी , बंसी चैन से बजा पाओगे ,
और जग को अधिक - अधिक , सुरीला बना पाओगे ,
बना दो ना सुरीला , और अधिक सुरीला ||
No comments:
Post a Comment