उत्तम राह
नियम और कानून , सबके लिए समान होते हैं ,
यह शब्द संविधान में , लिखे हैं दोस्तों ,
मगर क्या यह बात ,सच है दोस्तों ?
नहीं दोस्तों यह बात , सच नहीं है दोस्तों ||
जरा अपने आस - पास देखो दोस्तों ,
एक मकड़ी जाला बुनती है ,
उस जाले में छोटे कीड़े - मकोड़े फँसते हैं ,
मगर बड़े कीड़े उसे , तोड़कर खत्म कर देते हैं ||
उसी तरह नियम - कानून , साधारण लोग उसे मानते हैं ,
मगर बड़े धनी और शक्तिशाली लोग ,
उन नियमों और कानूनों की ,
धज्जियाँ उड़ा कर खुद को , आजाद लेते हैं ||
तो दोस्तों समझ जाओ आप भी , इन बातों को ,
नियम - कानून का पालन करो ,
मगर उनके जाल में फँसो मत ,
यही सबसे उत्तम राह है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment