एक शय
गुमी हुई धन - दौलत , वापिस मिल सकती है ,
गुमी हुई मुस्कान भी , वापिस मिल सकती है ,
मुरझाई हुई बगिया भी , फिर से खिल सकती है ,
खोई हुई मंजिल भी , फिर से पाई जा सकती है ||
जीवन में बहुत कुछ , ऐसा है दोस्तों ,
जो खो कर भी वापिस , मिल सकता है ,
मगर बहुत सी ऐसी , शय हैं दोस्तों ,
जो खोने के बाद , वापिस नहीं मिल सकतीं ||
वक्त एक ऐसी ही शय है , जो वापिस नहीं मिल सकती ,
आज का यह पल , जो बीत रहा है दोस्तों ,
फिर से लौट कर , कभी नहीं आएगा दोस्तों ,
इसलिए प्यार से , दिल से , इसे जीत लो दोस्तों ,
और इसे यादों में बसा लो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment