मेरे कान्हा
आओ - आओ कान्हा , मेरे गाँव में ,
चले आओ तुम कान्हा , अपने नंद गाँव से ,
मेरा गाँव भी सुंदर लगेगा , तुमको कान्हा ,
दिल तुम्हारा जीत लेगा , सुन लो कान्हा ||
दिल में तुम उतर जाना , मेरे कान्हा ,
मैं उतार लूँगी नजर , तुम्हारी कान्हा ,
मेरी नजरों में जो बसोगे , तुम कान्हा ,
होठों पे आएगी मुस्कान , तुम्हारे कान्हा ||
बजेगी जब मुरलिया , तुम्हारी कान्हा ,
दिल सभी का धड़केगा , सुन के धुन बंसी की ,
तुम बजाते रहना लगातार , अपनी बंसी कान्हा ,
हम डूब जाएँगे बंसी की , धुन में कान्हा ,
इसलिए आओ - आओ कान्हा , तुम मेरे गाँव में ||
No comments:
Post a Comment