विश्वास ईश्वर का
कुछ भी निर्णय लेने , इतने आसान नहीं होते ,
निर्णय लेने से पहले , कुछ डर तो लगता है दोस्तों ,
कि हमारा निर्णय , ठीक होगा या गलत ?
परन्तु डर कर निर्णय लेना , छोड़ दिया जाए तो गलत है ||
निर्णय लेते हुए समझदारी , बरतनी जरुरी है दोस्तों ,
कोई भी कदम उठाने से पहले , अपने अंतर्मन को टटोलो ,
यदि वह उस कदम के साथ है , तो तुम कदम उठाओ ,
नहीं तो वहीं खड़े रहो , प्रतीक्षा करो कुछ समय के लिए ||
दुःख और तकलीफ , आती हैं जिंदगी में ,
ये सब उसी ईश्वर की देन है , जिसने तुम्हें जिंदगी दी है ,
उन्हीं दुःख और तकलीफ से ही तो ईश्वर ,
तुम्हारे मनोबल और , आत्म विश्वास को बढ़ाना चाहता है ,
तो दोस्तों खरे उतरो , ईश्वर के विश्वास पर ||
No comments:
Post a Comment