मिली हुई सीख
समय अपनी चाल से चलता रहता है ,
चाहे वह गम में डूबा हो , या मुस्कान में ,
तो दोस्तों भूल जाओ उस गम को ,
मगर उसने जो सिखाया , वह मत भूलना ,
वह सीख जो गम ने सिखाई ,
वही तो आपको आगे का रास्ता दिखाएगी ||
यदि गलती कोई हुई है आपसे ?
तो अपनी जिंदगी की किताब से ,
उस गलती वाले पन्ने को फाड़ दो दोस्तों ,
और पूरी किताब को संभाल लो ,
बस उस गलती को ,
फिर मत दोहराना दोस्तों , जिंदगी संवर जाएगी ||
हर सीख जो किसी भी , राह में मिलती है ,
वह हमें नई राह दिखाती है , राहों को आसान बनाती है ,
वही सीख हमारी मुस्कानों को बढ़ाएगी , समझ गए ना ||
No comments:
Post a Comment