गिरकर उठना
ताकत और धन में से कोई नहीं है , सफलता का प्रतीक ,
कड़ी मेहनत और गिरकर उठना ही , सफलता होती है ,
जुटे रहो दोस्तों , मेहनत और कोशिशों में ||
वही तो जीवन को ले जाएँगे , मंजिलों की राह पर ,
जीवन को सुखमय और ,आसान बना देंगे दोस्तों ,
तो अपनाया रास्ता , मेहनत और कोशिशों का ||
अगर कभी असफलता मिले ,
तो निराशा को अपने पास ना आने देना ,
मुस्कान होठों पर सजा कर , हिम्मत जुटा कर ,
पकड़ लो रास्ता कोशिशों का ,और आशाओं में डूबकर ,
पा जाओ मंजिलों को , और खिलखिलाओ दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment