प्यारा संसार
सजाया था हमने अपना आशियाना ,
छोटा सा मगर सुंदर सा ,
गुनगुनाया था हमने अपने दिल का गाना ,
छोटा सा मगर सुंदर सा ,
सबने ही पसंद किया दोनों को ,
छोटा सा मगर सुंदर सा ,
मुस्कुराए सभी सब कुछ देख कर ,
छोटे मगर सुंदर संसार को ||
रंगों से भरपूर हमारा संसार ,
इंद्रधनुष जैसा रंगीला संसार ,
गगन के प्रांगण में खिलता इंद्रधनुष ,
रंग गया हमारा संसार ,
यही सब देख कर दोस्तों ,
खिल गया पूरा हमारा संसार ,
हम भी खुश हो गए ,
देख कर अपना प्यारा संसार ,
प्यारा सा संसार , जो है छोटा मगर सुंदर सा ||
No comments:
Post a Comment