Sunday, October 26, 2025

REET ( PREM )

 

                                 रीत 

 

सुर तेरे और मेरे मिल जाएँ तो  , 

बनेगा सुंदर सा गीत ,

जैसे  तेरे और मेरे मिलने से हम  ,

बन गए एक - दूजे के मीत  ,

निभाते जा रहे हैं  हम , प्यार की सुंदर रीत   || 

 

उन्हीं में कल जो सुंदरता से , गया है बीत ,

आज चलते - चलते ही , जा रहा है यूँ ही बीत  ,

आने वाला कल भी , ऐसे ही जाएगा बीत   || 

 

सुर में सुर मिलाकर  , ही तो बना लेंगे नया गीत ,

आगे के पल भी सुंदर बना लेंगे , दे कर अपनी प्रीत ,

हर पल हम बने रहेंगे , एक - दूजे के मीत  ,

तो आओ निभा लेते हैं  , प्यार की ये सुंदर रीत   || 

 

No comments:

Post a Comment