अकेलापन
कहते जिसे पुरानी पीढ़ी , बिना टी वी , कम्प्यूटर और मोबाईल के ,
मगर साथ मिलता था दोस्तों का , सभी रिश्तों का ,
सब रिश्तों को निभाया उसने , एकजुट बनाया उसने ,
प्यार सभी में बाँटा उसने , प्यार सभी में बाँटा ||
आज की पीढ़ी का समय बँटा है ,टी वी , कम्प्यूटर , मोबाईल में ,
नहीं दोस्त हैं पास में उसके , रिश्तों को है तोड़ा उसने ,
किसी भी रिश्ते और दोस्ती का , साथ नहीं निभाया उसने ,
प्यार को तो वह समझा ही नहीं , समझा ही नहीं ||
अब अगली पीढ़ी क्या करेगी दोस्तों ? रिश्तों के बिना अकेला ,
ना उसने रिश्ते बनाए , ना रिश्तों ने उसे अपनाया ,
जीवन में अकेलापन , सिर्फ अकेलापन , यही उसकी तकदीर ||
No comments:
Post a Comment