मोक्ष
मन के हारे हार है , मन के जीते जीत ,
किसी ने ये शब्द कहे थे दोस्तों ,
तो दोस्तों कोशिश करते रहो ,
मन को हारने मत दो दोस्तों ||
जिंदगी बहुत लंबी है दोस्तों ,
उसमें कर्म करके जीवन बिताते रहो ,
याद रखना कर्म सुंदर हो ,
किसी को दुःख ना पहुँचाएँ ,
तभी तो जीवन भी सुंदर बनेगा ||
जीवन को सुंदर बना लो ,
भवसागर पार कर जाओगे ,
तभी तो परमात्मा में लीन हो पाओगे ,
मोक्ष को पाने का यही तरीका है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment