ता - उम्र
जब तक चलेगा अपना जीवन , हम यूँ ही चलते जाएँगे ,
बीता है अब तक जो जीवन , वैसे ही आगे भी बिताएँगे ,
बीते बरस भी मिले - जुले थे , आगे भी मिले - जुले ही आएँगे ,
जो कुछ पाया अब तक हमने , आगे भी वैसे ही पाते जाएँगे ||
प्यार बाँटते अब तक आए , आगे भी सब ओर प्यार बरसाएँगे ,
मुस्कानों में हम खुद भी डूबेंगे , दूजों को भी मुस्कानों में डुबाएँगे ,
अभी भी रंग फूलों का बंधु , रंगता हमारे जीवन को ,
उन्हीं रंगों से आगे भी हम , जीवन को रंगते जाएँगे ||
दोस्तों का प्यार अभी तक पाया , आगे भी उसे ही पाएँगे ,
खिलखिलाहटें दोस्तों की हम तो , ता - उम्र ही पाते जाएँगे ||
No comments:
Post a Comment