भुगतान
मौसम ने दी आवाज हम को , मगर हम बेवफा निकले ,
हमने उसे बिगाड़ा दोस्तों , क्योंकि हम बेवफा निकले ,
हमने उसकी वफा का गलत फायदा उठाया ||
मौसम ने हमें बहुत प्यार दिया , आराम दिया ,
जीवन को नए आयाम दिए , वरदान दिए ,
रंगों से भरा संसार दिया ||
मगर हमने मौसम को , कुछ भी ना दिया ,
उसकी सारी ताकत छीनकर , उसे कमजोर किया ,
आज वही मौसम बिगड़कर ,
हम पे गुर्राया है ,
आज वह अपना दिया तोहफा ,
हम से वापस ले रहा है ,
अब भुगतान तो हमें ,
करना ही पड़ेगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment