जहां सारा
आँखों से हम देखते हैं , ये जहां सारा ,
ईश्वर ने जो बनाया है , ये जहां सारा ,
उसी की बनाई आँखों से देखें , जहां सारा ||
आँखें बंद होते ही छिप जाए ,ये जहां सारा ,
दूसरा कोई नहीं जो दिखाए , ये जहां सारा ,
जब ईश्वर हमारी आँखें बंद करेगा तो रोएगा , ये जहां सारा ||
तो आँखें रहते ऐसे काम , कर जाओ दोस्तों ,
जिससे हमारे जाने से दुःखी हो , ये जहां सारा ,
और हमें सदा याद रखे , ये जहां सारा ||
No comments:
Post a Comment