सपनों की मंजिल
सपनों की कीमत नहीं जानता कोई ,
जो जाने वही कोशिश करे ,
सपने सच करने की ,
कोशिशें करने वाले की तो ,
किस्मत भी मदद करती है ,
और सपने सच होकर ,
मंजिल बन जाते हैं दोस्तों ||
उन मंजिलों को पाने पर ही तो ,
इंसान मुस्कानों में डूब जाता है ,
और कदम - दर - कदम आगे बढ़ता जाता है ,
हर सपना , हर सोच , उसकी पूरी हो जाती है ,
जीवन खिलते फूल की तरह ,
बन जाता है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment