जवाब
कुछ रंग जिंदगी के , इधर - उधर बिखरे ,
कुछ रंग जिंदगी के , मुस्कानों में निखरे ,
क्या तुमने देखे , मेरे दोस्त ?
कुछ खुश्बुएँ हवाओं में फैलीं ,
कुछ तितलियाँ चमन में उड़ीं ,
क्या तुमने देखीं , मेरे दोस्तों ?
कुछ बोल फिजाओं में गूँजें ,
कुछ गीत दिलों में संवरे ,
क्या तुमने सुने , मेरे दोस्तों ?
अगर तुमने कुछ देखा , तो बताना दोस्तों ,
अगर तुम कुछ सुनो , तो सुनाना दोस्तों ,
हमें भी तुम्हारे जवाब का ,
इंतजार रहेगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment