परमात्मा
वक्त गुजरता जाता है , रुकता नहीं ,
उस वक्त से जुड़े लोग , और उनकी बातों की ,
याद रह जाती है दोस्तों ,
तुम उनको दिल में मत बसाओ ,
अच्छे वक्त और , अच्छे रिश्ते संभाल लो दोस्तों ||
अच्छे कर्मों की गठरी , बाँध कर रख लो ,
भाग्य लिखने वाला , कर्मों का ही हिसाब देखेगा ,
बाकि कुछ भी नहीं दोस्तों ||
परमात्मा के पास जाते हुए ,
कर्म ही साथ जाएँगे दोस्तों ,
कर्मों के अनुसार ही परमात्मा अपना ,
आशीर्वाद देगा , और आत्मा को शांति प्रदान करेगा ||
No comments:
Post a Comment