विघ्नहर्ता गणेश
आज के जीवन में , आने वाले विघ्न ,
आप जानते हैं , कैसे दूर होंगे ?
कौन दूर करेगा , उन विघ्नों को ?
विघ्नहर्ता गणपति दूर करेंगे दोस्तों ||
वही हैं एक मात्र देव , जो विघ्न हरते हैं ,
तभी तो जगवाले उन्हें , विघ्नहर्ता गणेश कहते हैं ||
हर पूजा में सभी देवों से पहले ,
गणपति की पूजा करते हैं ,
उनका नाम जपते हैं , उनकी आराधना करते हैं ,
जय - जय , जय - जय , जय गणपति ||
No comments:
Post a Comment