मुस्का दिए
मुस्कान ने दी हमें आवाज , हम मुस्का दिए ,
दिल में खिल गए सुंदर फूल , हम मुस्का दिए ,
राहों में बिछीं कलियाँ , हम मुस्का दिए ,
साँसों में महक भर गई , हम मुस्का दिए ||
तुम भी आ जाओ मेरे साथ , मिल के मुस्काएँगे ,
हाथ तुम थाम लो मेरा , मिल के मुस्काएँगे ,
सजा लो अपने होठों पर तुम मुस्कान , मिल के मुस्काएँगे ,
खिलखिला लो मेरे साथ ऐ - दोस्त , मिल के मुस्काएँगे ||
हम दोनों साथ हैं , और है मुस्कान ,
फूलों का चमन है पास , और है मुस्कान ,
साँसों में है महक , और है मुस्कान ,
अब हमें और क्या चाहिए ? मुस्कान के सिवा ||
No comments:
Post a Comment