मसालेदान
भारतीय रसोई की जान , मसालेदान ,
नमक, मिर्च , हल्दी , धनिया , अमचूर , गरम मसाला ,
जीरा , हींग , सरसों आदि ,सभी मसालों की ये खान ,
रसोई की जान मसालेदान , ये है स्वाद की खान ||
अब भारत देश का मसालेदान , सेना , पुलिस , खिलाड़ी ,
विद्यार्थी , व्यापारी , मनोरंजन विभाग ,
ये ही है दोस्तों , भारत देश का मसालेदान ,
ये है भारत की जान , और देश की शान ||
एक मसालेदान हमारे रिश्तों का ,
माता - पिता , भाई - बहिन , मायका ,ससुराल , पति - बच्चे ,
हर किसी से अलग प्यार - दुलार , सेवा - सुश्रुषा ,
और भी तड़का लगाने वाला , रिश्ता दोस्ती का ,
ये सभी हमारी जान हैं , जीने का सहारा हैं ||
अब है मेरी जिंदगी का मसालेदान ,
मैं हूँ ,मेरे गीत ,मेरी लेखनी ,मेरी भावनाएँ ,
मेरे नृत्य , और मेरी शक्ति ,
उम्र के इस पड़ाव पर भी मेरी हिम्मत ,
यही मेरा सुंदर मसालेदान है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment