हँसा लो
आया समय कोई भी , गुजर ही जाता है ,
जो आगे आएगा , वह भी गुजर जाएगा ,
परेशानी जो आएगी , वह भी चली जाएगी ,
उसके बाद , मुस्कानें आएँगी दोस्तों ||
ऐसे ही पल - पल चलता जाता है ,
अपनी यादें ही छोड़ता जाता है ,
उन यादों में मुस्कानें बसा लो दोस्तों ,
जो यादें लाएँ होठों पे मीठी मुस्कानें ||
यही फलसफा है जीवन का , इसे जान लो ,
मीठी सी मुस्कानों का , राज जान लो ,
उसी में डूब कर ये , जीवन बिता लो ,
हँस लो , और सब को हँसा लो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment