सबब
जो मन चाहे , वो मिल जाए , जरूरी नहीं ,
जो ईश्वर दे जाए , वही अच्छा है , सुंदर है ,
जीवन के लिए ईश्वर ने , जो चुना वही सुंदर है ||
ये हमारी जिंदगी है ,भर लो उसे मुस्कानों से ,
मुस्कानों को दूसरों से भी , बाँट लो दोस्तों ,
तभी तो जीवन हमारा , सुंदरतम बन जाएगा ||
उम्मीद मत रखो दोस्तों , कोई आप को मुस्कान बाँटेगा ,
अपनी हिम्मत के अनुसार , आप ही मुस्कान बाँटिए ,
वही आपकी खुशियों का , सबब बनेगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment