कर्मों का भाग्य
भाग्य और कर्मों का लेखा , तुम नहीं बदल सकते ,
मगर भाग्य और कर्म तुम्हारा , जीवन बदल सकते हैं ,
अच्छे कर्म और अच्छा भाग्य ,जीवन सुंदर बनाते हैं ||
भाग्य तो अपने हाथ में नहीं होता ,
मगर कर्म तो अपने हाथ में होते हैं ,
हमारी सोच और कोशिशें ही तो ,
हमारे कर्मों को सुंदर बनाते हैं ||
भाग्य तो हमारे जीवन में ,
पेड़ की जड़ों जैसा काम करते हैं ,
और कर्म पत्तियों जैसा का काम करते हैं ,
जैसे पतझड़ आने पर , पेड़ पत्तियाँ बदलते हैं ,
वैसे ही अच्छी सोच से हम , कर्म बदल सकते हैं ,
जैसे पेड़ जड़ों को नहीं बदल सकते ,
हम भी अपने भाग्य को , नहीं बदल सकते ||
No comments:
Post a Comment