दीमक
दीमक जैसे रिश्ते हों तो , जीवन को दुःखी बनाते हैं ,
जैसे दीमक इमारत तोड़ दें , ये रिश्ते जीवन तोड़ जाते हैं ||
समझ जाओ रिश्तों की गहराई , मत डूबो भंवर में तुम ,
जीवन तो तुम्हारा है दोस्तों , समझ जाओ शब्दों को तुम ||
रंगों से भर लो जीवन को , सुंदर सा जीवन बना लो ,
जीवन की बगिया में दोस्तों , प्यार के फूल खिला लो ,
फूलों की महक से दोस्तों , जीवन को महका लो ||
No comments:
Post a Comment