मौका
उचित और सुंदर मौका मिलने पर ,
तो सभी आगे बढ़कर , जीवन सुंदर बनाते हैं ,
मगर विपरीत परिस्थितियों में , आगे बढ़ सके ,
उसी का तो जीवन , सच में सुंदर होता है ||
कभी - कभी आपने देखा होगा दोस्तों ,
टूटे पत्थर की दरार में , दबा कोई बीज ,
अचानक अंकुरित हो उठता है ,
हवा , पानी और रवि किरणों से मिली ,
ताकत के बल पर ही , वह मुस्कुरा उठता है ||
अब आप ही सोचो दोस्तों ,
क्या वह बीज सारी ताकत ,
अपने साथ लेकर आया था ? नहीं दोस्तों !
यह ताकत तो उसे प्रकृति ने दी थी ||
तो तुम भी अपनी ताकत को समेटकर ,
अपने जीवन को मुस्कुरा लो ,
मुस्कान के साथ आगे बढ़ोगे तो ,
सारी सफलताएँ आपको ही ,
अपनी मंजिल बना लेंगी ,
आपका आँचल दुनिया भर की ,
खुशियों से भर जाएगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment