जीत
सीमा पर तैनात सिपाही , बाहर वालों से बचाते देश को ,
देश के भीतर मैदान में खिलाड़ी , मान बढ़ाते देश का ||
देश के बेटों और बेटियों ने , देश का मान बढ़ाया ,
विश्व चैंपियन बन कर , भारत माँ का मान बढ़ाया ,
विश्व के गगना पर , भारत माता का परचम ऊँचा लहराया ||
आओ चैंपियन स्वागत करते , हम सब आपका ,
तुम हो शान देश की , तुम हो जान देश की ,
जय हो , जय हो , जय - जय - जय हो तुम्हारी ,
सदा ही ऐसे रहना , भारत माँ देगी आशीष तुम्हें ||
आगे भी इसी तरह , ऊँचाईयों को छूना ,
आगे ही बढ़ते रहना , सीढ़ी पर चढ़ते रहना ,
तभी तो देश को सम्मान दिलाओगे ,
अपना जीवन सफल बनाओगे ||
No comments:
Post a Comment